गुड़गांव, जुलाई 23 -- गुरुग्राम। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की स्प्री योजना - 2025 के अंतर्गत पंजीकरण संबंधी लाभ की जानकारी के लिए बुधवार को सेमिनार का आयोजन हुआ। सेमिनार में गुरुग्राम औद्योगिक संगठन और नियोक्ता संघ के अध्यक्ष, सचिव और अन्य सदस्य शामिल हुए। सेमिनार में औद्योगिक संघ के अध्यक्ष जेएन मंगला, प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ़ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पीके गुप्ता तथा नियोक्ता संघ की ओर से संदीप सांगवान एवं हरीश शर्मा, गुडगांव इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से सुमित राव, सेफ इन फाउंडेशन की ओर से आशा एवं चंद्र शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील यादव (प्रभारी) द्वारा की गई। सेमिनार में स्प्री 2025 योजना के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित औद्योगिक संघ एवं नियोक्ता संघ को संब...