नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी), वाराणसी ने सीनियर रेजिडेंट के 21 पदों पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत एनाटॉमी, जनरल मेडिसिन, साइकेट्रिस्ट समेत अन्य विभाग में नियूक्तियां की जाएंगी। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर एक वर्ष के लिए होगी। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को वेबसाइट पर दिए गए आवेदन पत्र को भरकर संबंधित दस्तावेजों के साथ नीचे दिए गए ईमेल आईडी पर भेजना होगा। ईमेल द्वारा आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2025 है। सीनियर रेजिडेंट, कुल पद : 21 (विभाग के अनुसार रिक्त पदों का संख्या) एनाटॉमी, पद : 01 फिजियोलॉजी, पद : 02 बायोकेमिस्ट्री, पद : 01 फार्माकोलॉजी, पद : 01 फोरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी, पद : 01 जनरल मेडिसिन, पद : 02 पीडियाट्रिक, पद : 02 डर्मेटोलॉजी, पद : 01 जनरल स...