फरीदाबाद, सितम्बर 5 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ह्दय रोग विशेषज्ञ न होने से दिल के मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंभीर मरीजों को निजी अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। वहीं अन्य मरीजों को इलाज के नाम पर धक्के खाने पड़ रहे हैं।बावजूद इसके व्यवस्था में कोई सुधार नहीं किया जा रहा। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से करीब साढे छह लाख कार्ड धारक जुड़े हैं। यहां दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, पलवल, होडल, हथीन सहित विभिन्न राज्यों से रोजाना करीब साढे चार हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। सुपरस्पेशलिटी अस्पताल होने के कारण यहां रोजाना एजियाेग्राफी, एजियोप्लास्टी, कैंसर, किडनी ट्रांसप्लांट, श्वास, कॉर्निया ट्रांसप्लांट के विभिन्न राज्यों से सैकडों मरीज पहुंचते हैं। दूसरी तरफ पिछले करीब एक महीने से...