फरीदाबाद, जनवरी 21 -- फरीदाबाद। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ईएसआईसी लाभार्थियों को होने वाली दिक्कतों और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर मंथन हुआ। इस दौरान उद्योगपतियों ने खुलकर अपने अनुभव और सुझाव साझा किए। कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को धन्वंतरि ऑडिटोरियम में किया गया, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सक और उद्योगपति शामिल हुए। कार्यक्रम में उद्योग प्रतिनिधियों ने ईएसआईसी की कार्यप्रणाली से जुड़ी व्यावहारिक समस्याओं को मंच पर रखा। उद्योग प्रतिनिधि हेमन्त शर्मा ने कहा कि ईएसआईसी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है, खासकर ऑर्थोपेडिक और स्किन विशेषज्ञों की। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान अत्यधिक कागजी कार्रवाई और जट...