नोएडा, अप्रैल 14 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी के लिए 14 डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। इसमें प्रोफेसर, सहायक और एसोसिएट प्रोफेसर शामिल हैं। इसी सत्र से मेडिकल कॉलेज में छात्रों का दाखिला होगा। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। अस्पताल में सुविधाओं का जायजा लेने इसी महीने राष्ट्रीय मेडिकल आयोग की टीम आएगी। टीम के दौरे के बाद एमबीबीएस कोर्स शुरू करने की अनुमति मिलेगी। भविष्य में एमबीबीएस कोर्स पढ़ाने वाले शिक्षकों की संख्या बढ़ेगी। लिहाजा डॉक्टरों की नियुक्ति जारी रहेगी। अस्पताल में मेडिकल कॉलेज शुरू करने के लिए क्लास रूम, हॉस्टल, कॉमन रूम, शिक्षकों के कमरे, प्रैक्टिकल रूम आदि के स्थान निर्धारित कर लिए गए हैं। ईएसआईसी अस्पताल परिसर में बनाए गए रिहायशी टावर में कई फ्लैट खाली हैं। यहां छात्रों के हॉटल बनाए जाएंगे। ...