फरीदाबाद, अगस्त 20 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एमआरआई-सिटी स्कैन के लिए आने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है।अस्पताल में एक ओर एमआरआई मशीन लगाई जाएगी। यह जानकारी बुधवार अस्पताल विकास समिति की बैठक में चिकित्सा अधीक्षक संदीप कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि मशीनों की खरीद संतनगर ईएसआईसी द्वारा की जा रही है, जल्द अस्पताल पहुंचने की उम्मीद है। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रोजाना करीब साढे चार हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इनमें फरीदाबाद के अलावा दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, सोपीपत, पानीपत, रेवाड़ी, पलवल, होडल आदि के मरीज शामिल होते हैं। अस्पताल में सिर्फ एक एमआरआई मशीन ही कार्यरत है, जिस पर रोजाना सैकड़ों मरीजों की जांच होती है। मशीन पर अत्यधिक दबाव होने के कारण मरीजों को महीनों तक इंतजार करना प...