फरीदाबाद, नवम्बर 27 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मजदूरों की समस्याओं को लेकर गुरुवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल अस्पताल प्रशासन से मिला। प्रतिनिधिमंडल में एटक से बेचू गिरी, सीटू से वीरेंद्र सिंह डंगवाल, एचएमएस से एसडी त्यागी, इंटक से हुकुमचंद बेनीवाल और सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से बलबीर बालगुहेर शामिल रहे। यूनियन नेताओं ने अस्पताल प्रबंधन के साथ विस्तृत बातचीत कर मजदूरों से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया। अस्पताल प्रशासन की ओर से डीन डॉ. चव्हाण कालिदास दत्तात्रेय, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप कुमार, डॉ. एसआर सिंह, डॉ.चक्रवर्ती, परचेज विभाग से डॉ. मयंक हंस और फार्मेसी विभाग की इंचार्ज डॉ. शिप्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जरूरी दवाओं की उपलब्धता में ...