लखनऊ, जुलाई 11 -- कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने सामाजिक सुरक्षा दायरा बढ़ाने के लिए नियोक्ता एवं कर्मचारियों के पंजीकरण को बढ़ावा देने की योजना शुरू की है। यह योजना 1 जुलाई-2025 से 31 दिसंबर-2025 तक सक्रिय रहेगी। इस दौरान अपंजीकृत नियोक्ताओं को पंजीकरण के लिए एक मौका दिया जायेगा। नियोक्ता ईएसआईसी-पोर्टल, श्रम सुविधा-पोर्टल और एमसीए-पोर्टल के जरिये अपनी इकाईयों और कर्मचारियों को डिजिटल रूप से पंजीकृत कर सकते हैं। नियोक्ता द्वारा घोषित तिथि से पंजीकरण वैध माना जायेगा। पंजीकरण से पहले की अवधि के लिए कोई योगदान या लाभ लागू नहीं होगा। इस अवधि के दौरान पंजीकरण कराने वाले नियोक्ताओं को पंजीकरण की तिथि अथवा उनके द्वारा घोषित तिथि से ही योजना में शामिल हुआ समझा जायेगा। इससे पूर्व के संबंध में न तो कोई पड़ताल की जाएगी और न ही अन्य कोई कारवाई...