रांची, सितम्बर 22 -- रांची, संवाददाता। नामकुम स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल में सोमवार को दो आधुनिक ऑपरेशन थियेटरों का उद्घाटन किया गया। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में अस्पताल की डीन डॉ संध्या आर, क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, नियोजक प्रतिनिधि प्रमोद सारस्वत और संगठन प्रतिनिधि पिंटू सिंह ने मंत्री का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। उद्घाटन के बाद मंत्री ने दोनों ऑपरेशन थिएटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ डॉ राजेश प्रसाद ने उन्हें आधुनिक सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। मंत्री ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी मुलाकात की और उनके बीच फल वितरित किए। मंत्री ने कूल्हा प्रत्यारोपण करने वाले वरिष्ठ चिकित्सक डॉ संजय कुमार से विशेष चर्चा की और मरी...