रांची, नवम्बर 3 -- रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर की श्रम उप समिति ने सोमवार को चैंबर भवन में बैठक की। सदस्यों ने मांग की कि ईएसआईसी के तहत आने वाले श्रमिकों के भुगतान से जुड़े सभी लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा किया जाना चाहिए। इसके साथ ही, नियोजकों और श्रमिकों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराने की भी मांग की गई। सदस्यों ने कहा कि इससे वे विभाग से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। बैठक में यह भी कहा गया कि चैंबर भवन में शिविर लगाकर नियोजकों और श्रमिकों का ऑन-साइट पंजीकरण कराने की व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि उन्हें विभागीय योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। उप समिति चेयरमैन प्रमोद सारस्वत ने कहा कि राज्य के सभी सदर अस्पतालों को ईएसआईसी के साथ टाई-अप किया जाना चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ...