नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी),चंडीगढ़ ने अनुबंध के आधार पर सीनियर रेजिडेंट और स्पेशलिस्ट के 37 पदों पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत एनाटॉमी, जनरल मेडिसिन समेत अन्य विभाग में नियूक्तियां की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी इसकी वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ें और अपनी पात्रता सुनिश्चित कर संबंधित दस्तावेजों के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए निर्धारित स्थान पर पहुंचें। वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 13 नवंबर 2025 को होगा। पार्ट टाईम/फुल टाईम स्पेशलिस्ट, कुल पद : 15 (विभाग के अनुसार रिक्त पदों का ब्योरा) - मेडिसिन, पद : 02 - सर्जरी, पद : 01 - चेस्ट, पद : 01 - साइकेट्री, पद : 01 - रेडियोलॉजी, पद : 01 - प्रसूति एवं स्त्री रोग, पद : 03 - ओर्थोपेडिक्स, पद : 01 - बायोकेमिस्ट्री, पद : 01 - डेंटल (एंडोडोंटिस्ट), पद : 01 - आइ,...