बोकारो, अप्रैल 29 -- भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ की बैठक सोमवार को बोकारो स्टील प्लांट के सीओ व सीसी विभाग में कैंटीन नंबर 1 के रेस्ट रूम में किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश कुमार ने की। शाखा अध्यक्ष अमीर परवेज ने मजदूरों के समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा 10 वर्षो से कार्य कर रहे मजदूरों को अविलंब स्किल्ड वर्कर बनाने की मांग की। संघ के महामंत्री प्रेम कुमार ने सेल प्रबंधन से सभी ठेका श्रमिकों को जिनकी मासिक आय 30 हजार रूपये तक है उनको ईएसआईसी की मेडिकल सुविधा देने की मांग की। पेंशन को सरल बनाने व ठेका श्रमिकों को भी कार्य अवधि में तबियत ख़राब होने पर ओएचएस और बीजीएच में इलाज करने की मांग की। मृत्यु होने पर सेल कर्मचारियों की तरह ठेका श्रमिकों के आश्रित को बीएसएल में नियोजन देने की मांग की। कार्यकारी महामंत्री ...