सिमडेगा, नवम्बर 18 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पहल पर मंगलवार को आनंद भवन में व्यापारियों के लिए ईएसआईसी को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य रुप से विभाग के डिप्टी डायरेक्टर शुभाषित मिश्रा, एसएसओ निर्भय सिंह, शाखा प्रबधंक राजकिशोर उपस्थित थे। मौके पर डिप्टी डायरेक्टर शुभाषित मिश्रा ने उपस्थित व्यापारियों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के वैसे व्यापारी, अस्पताल, होटल, स्कूल संचालक जो दस या दस से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रहे है उन्हें ईएसआईसी में निबंधन कराना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि ईएसआईसी के द्वारा निबंधित कर्मचारियों को स्वास्थ्य लाभ के अलावे अन्य कई नगदहीत लाभ प्रदान किया जाता है। उन्होंने ईएसआईसी लाभार्थियों को चिकित्सा...