रांची, फरवरी 28 -- रांची, संवाददाता। कर्मचारी राज्य बीमा निगम के क्षेत्रीय कार्यालय रांची के विशेष सेवा सप्ताह में जागरुकता कैंप, स्वास्थ्य जांच कैंप, रुके बिल का भुगतान, बीमितों के मामलों का निपटारा प्राथमिकता से किया जा रहा है। शुक्रवार को बीआईटी में मैनेजमेंट के छात्रों, बीमित लोगों और पीएचडी छात्रों के साथ चर्चा की गई। ईएसआईसी के विभिन्न प्रावधान, हितलाभ, डिस्पेंसरी, मेडिकल कॉलेज में मिलने वाले लाभ पर चर्चा की गई। इसमें ईएसआईसी के क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन, उप निदेशक राकेश रंजन तिवारी, सहायक निदेशक अभिषेक कुमार, झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से संजय अखौरी, डॉ संग्राम सिंह भी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...