वाराणसी, अक्टूबर 12 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शनिवार को बिना कार्डधारक मरीज के नि:शुल्क उपचार और भर्ती की रुपरेखा तैयार की गई। अस्पताल में 14 अक्तूबर से यह सुविधा शुरू होगी। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीके राय ने बताया कि बिना कार्ड वालों के लिए अलग रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा वितरण केंद्र और पैथोलॉजी काउंटर होगा। ओपीडी में 'पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर सभी को परामर्श मिलेगा। सोमवार को एक और वृहद बैठक करके सभी कर्मचारियों को ब्रीफ किया जाएगा। जिससे यहां पर आने वाले मरीजों को कोई समस्या न हो। दाखिले के लिए किया दूसरी अपील ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 50 सीटें हैं। यहां इस शैक्षणिक सत्र में दाखिला होना था लेकिन एनएमसी (राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग) तीन बिंदुओं पर आ...