फरीदाबाद, फरवरी 26 -- फरीदाबाद। एनआईटी 3 स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किडनी की बीमारी के इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से किडनी रोग विशेषज्ञ की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और वे जल्द ही अपनी सेवाएं देना शुरू करेंगे। इससे मरीजों को बेहतर और उन्नत चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी, जिससे किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारियों का इलाज और अधिक प्रभावी तरीके से किया जा सकेगा। इससे हजारों मरीजों को लाभ मिलेगा। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रोजाना करीब साढे चार हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। अस्पताल में मरीजों को सुपरस्पेश्लिटी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। लेकिन, विशेषज्ञ डॉक्टरों को अभाव बना हुआ है। किडनी रोग विभाग में वरिष्ठ डॉक्टर, कंसल्टेंट और जूनियर डॉक्टरों की टीम मरीजों का इलाज कर...