फरीदाबाद, मई 6 -- फरीदाबाद। एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने एनआईटी तीन स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के तीन कर्मचारियों समेत चार लोगों को तीन लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि यह एक युवक को मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्टाफ की नौकरी लगवाने का झांसा दे रहे थे। आरोपियों की पहचान ऑउट सोर्सिंग नर्सिंग अर्दली दीपक शर्मा, नर्सिंग अर्दली दीन दयाल, सहायक नर्सिंग अधीक्षक हरि सिंह और एक कंपनी के प्रबंधक सुदर्शन के रूप में हुई है। युवक की शिकायत एसीबी की टीम को दी थी। सूचना मिलते ही टीम ने मंगलवार को योजना बनाते हुए घेराबंदी शुरू कर दी। साथ ही शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम देकर आरोपियों के पास भेजा। बताया जा रहा है कि रिश्वत की रकम लेने के लिए आउटसोर्सिंग नर्सिंग अर्दली दीपक शर्मा नगर निगम के पास आया। नगर निग...