फरीदाबाद, जुलाई 17 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ईएसआईसी अस्पताल में दो दिन से जारी ठेका नर्सों और अन्य पैरा मेडिकल कर्मचारियों की हड़ताल गुरुवार शाम को समाप्त हो गई। अस्पताल प्रशासन के साथ हुई बातचीत के बाद कर्मचारियों ने दोबारा काम पर लौटने का फैसला लिया। इस दौरान प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि अब हर महीने की 7 तारीख को समय पर वेतन दिया जाएगा। साथ ही, ठेका कर्मचारियों के इलाज से संबंधित समस्त समस्याओं के संबंध में मुख्यालय को पत्र लिख कर ईएसआईसी के दायरे में लाने की मांग की जाएगी। हड़ताल के दूसरे दिन भी अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा। सुबह से ही ओपीडी, वार्ड और ऑपरेशन थियेटर में कार्य प्रभावित रहा। सबसे ज्यादा दिक्कत इमरजेंसी विभाग में देखने को मिली, जहां मरीजों की भीड़ लगी रही, लेकिन स्टाफ की कमी के चलते उन्हें समय पर उपचार नहीं मिल स...