फरीदाबाद, नवम्बर 19 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अव्यवस्था के चलते मरीजों को न पूरा इलाज मिल रहा है और न दवाईयां उपलब्ध हो रही हैं। इमरजेंसी से लेकर ओपीडी तक सुबह से शाम तक मरीज घंटों लाइन में लगे रहते हैं। बावजूद इसके उन्हें गुणवत्ता पूर्ण इलाज के उन्हें चक्कर काटने पड़ रहे है। जिससे मरीज काफी परेशान है। एनआईटी-3 स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, पलवल, हाेडल, हथीन, पानीपत, सोनीपत, रेवाड़ी आदि जिलों से रोजाना करीब 4500 हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। कहने के लिए ईएसआई आश्रितों को सरकार ने आईपी-वीआईपी का नाम दिया हुआ है, जिसके तहत हर मरीज डॉक्टर के लिए वीआईपी है। लेकिन इलाज की प्रक्रिया की बात करें तो पंजीकरण काउंटर से लेकर डॉक्टर को दिखाने और दवा काउंटर पर करीब द...