फरीदाबाद, सितम्बर 6 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कैंसर मरीजों के लिए रेडियोथेरेपी का लाभ नहीं मिल रहा है। इस विभाग में पांच डॉक्टरों की नियुक्ति के बाद भी मरीज परेशान हैं। मरीज़ों को रेफर किया जा रहा है। ईएसआईसी अस्पताल से शहर में करीब साढे छह लाख कार्ड धारक जुड़े हैं। सुपरस्पेशलिटी अस्पताल होने के कारण यहां फरीदाबाद समेत देश भर के विभिन्न राज्यों से सैकडों कैंसर रोगी यहां इलाज के लिए पहुंचते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार कैंसर मरीजों के लिए रेडियोथेरेपी एक अनिवार्य उपचार प्रक्रिया है। यदि समय पर यह उपलब्ध न हो तो बीमारी और बढ़ सकती है। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में कुछ साल पहले कैंसर विभाग की शुरुआत की गई थी, कैंसर विशेषज्ञों की नियुक्ति की गई थी। सूत्रों के अनुसार कैंसर ओपीडी में आने वाले मरीजों को थैरपी क...