फरीदाबाद, दिसम्बर 25 -- फरीदाबाद। ईएसआईसी मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल में नई एमआरआई मशीन खरीदने के की योजना फाइलों में दब कर रह गई है, जिससे इलाज के लिए आने वाले मरीजों को एमआरआई और सिटी स्कैन के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं। उन्हें छह महीने से लेकर एक साल तक का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। हालांकि शुक्रवार को होने वाली हॉस्पिटल डेवलपमेंट कमेटी (एचडीसी) की बैठक में एक बार फिर कमेटी सदस्यों द्वारा इस मुद्दे को रखा जाएगा, जिसमें अधिकारियाें के साथ तीखी बहस होने की उम्मीद है। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रोजाना करीब साढे चार हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इनमें फरीदाबाद के अलावा दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, सोपीपत, पानीपत, रेवाड़ी, पलवल, होडल आदि के मरीज शामिल होते हैं। अस्पताल में सिर्फ एक एमआरआई मशीन ही कार्यरत है, जिस पर रोजाना सैकड़...