फरीदाबाद, अगस्त 21 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर को पूरी तरह धूम्रपान मुक्त और तंबाकू मुक्त बनाने के लिए सख्त आदेश जारी किए हैं। अस्पताल में यदि कोई कर्मचारी या मरीजों आश्रित धूम्रपान करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, पलवल, होडल आदि जिलों से रोजाना करीब साढे चार हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इसे सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का दर्जा प्राप्त है। इसके बावजूद अस्पताल में गंदगी का माहौल रहता है। कर्मचारी और मरीज जहां भी खाली जगह मिलती है वहां तंबाकू खाकर गंदगी फैलाते हैं। इसे लेकर कॉलेज प्रबंधन सख्त आदेश जारी किए है, जिसके तहत अस्पताल के किसी भी हिस्से में धूम्रपान करना, गुटका, पान या तंबाकू का सेवन करना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। आदेशो...