फरीदाबाद, जून 18 -- फरीदाबाद। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों को दवाइयों के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को दवाओं के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। यह मामला बुधवार को अस्पताल विकास समिति की बैठक में खूब उठा। हालांकि इस दौरान डीन डॉ. अनिल पांडे ने ऐसी कोई समस्या नहीं हाेने की बात कही। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बुधवार को अस्पताल विकास समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें डीन डॉ. अनिल पांडे, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप कुमार, डीएमएस डॉ. ललिता आनंद, डॉ. रतन प्रकाश धीर, ईएसआईसी के रीजनल बोर्ड के सदस्य बेचू गिरी सहित अनेक अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता डीन डॉ. अनिल पांडे ने की। समिति के सदस्य बेचू गिरी ने बताया कि कई मरीजों ने बार-बार शिकायत की ...