फरीदाबाद, अगस्त 22 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दवाओं से लेकर विशेषज्ञ डॉक्टरों का काफी अभाव बना हुआ है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर शुक्रवार को एटक हरियाणा के चेयरमैन एवं ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज समिति के सदस्य बेचू गिरी ने बैठक में यह जानकारी दी। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, पलवल, होडल, पानीपत, सोनीपत आदि जिलों से रोजाना करीब साढे चार हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। सुपरस्पेशलिटी अस्पताल होने के कारण ब्रेन स्ट्रोक, पैरालाइसिस, हार्ट अटैक, किडनी ट्रांसप्लांट के रोगी रेफर होकर यहां पहुंचते हैं। लेकिन पिछले कई माह से अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है। बेचू गिरी ने बताया कि अस्पताल की सबसे बड़ी समस्या दवाइयों की कमी है। मरीज जब ...