फरीदाबाद, अक्टूबर 28 -- फरीदाबाद। ईएसआईसी अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं की बदहाली मरीजों पर भारी पड़ रही है। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और एमआरआई जैसी आवश्यक जांचों के लिए छह-छह महीने की वेटिंग चल रही है। इससे परेशान मरीज इलाज के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी और मशीनों के सीमित संचालन के कारण स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रोजाना करीब साढे चार हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इनमें फरीदाबाद के अलावा दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, सोपीपत, पानीपत, रेवाड़ी, पलवल, होडल आदि के मरीज शामिल होते हैं। अस्पताल में सिर्फ एक एमआरआई मशीन ही कार्यरत है, जिस पर रोजाना सैकड़ों मरीजों की जांच होती है। मशीन पर अत्यधिक दबाव होने के कारण मरीजों को महीनों तक इंतजार करना पड़ता है। कई मामलों में तो...