अमरोहा, नवम्बर 18 -- डीएम निधि गुप्ता के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की घोषणा की जा चुकी है। चार नवंबर से चार दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र का वितरण कर वापस प्राप्त करेंगे। नौ दिसंबर को मतदाता सूचियों का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा। दावे व आपत्तियां नौ दिसंबर से आठ जनवरी तक प्राप्त किए जाएंगे। सात फरवरी को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए स्वीप योजना के तहत मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के संचालन व ईएलसी (ईलेक्टोरल लिटरेसी क्लब) के लिए सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा को नोडल अधिकारी एवं डीआईओएस प्रवेश कुमार, बीएसए डॉ.मोनिका को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया। नामि...