रांची, जनवरी 29 -- रांची, संवाददाता। इम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ईएलआई) के लिए कर्मचारी शीघ्र यूएएन सक्रिय करा लें। ऐसा नहीं करने वाले ईएलआई के लाभ से वंचित हो जाएंगे। योजना का लाभ डीबीटी के जरिये पात्र कर्मचारियों को वितरित किए जाएंगे। ऐसे में सभी कर्मचारी जो ईपीएफ के सदस्य हैं, वे सुनिश्चित करें कि उनके सभी कर्मचारियों, जो वर्तमान वित्तीय वर्ष में शामिल हुए हैं, उनका यूएएन एक्टिवेशन और बैंक खाता में आधार सीडिंग किया जाए। ये बातें क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त अजितेश कुमार ने बुधवार को कही। उन्होंने कहा कि ईपीएफओ की सभी ऑनलाइन सेवाओं के लाभ के लिए कर्मचारियों द्वारा यूएएन एक्टिवेशन जरूरी है। भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 22 नवंबर 2024 को निर्देश जारी कर आधार से जुड़े मोबाइल नंबर के साथ यूएएन एक्टिवेशन अनिवार्य कर दिया है। कर्मी अब पीएफ ...