हमीरपुर, सितम्बर 3 -- हमीरपुर, संवाददाता। दिल्ली में रहते हुए बुखार की चपेट में आए एक युवक की इलाज के लिए जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई। जिला अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने चेकअप के बाद युवक की मौत की पुष्टि कर दी। एंबुलेंस के अभाव में प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल पहुंचे परिजन शव को शव वाहन न मिलने पर टेम्पो में लादकर अपने गांव को लेकर रवाना हो गए। इस मामले की खबरें जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुई, डीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सीएमएस को कार्रवाई के निर्देश दिए। देर शाम सीएमएस ने ईएमओ, चीफ फार्मासिस्ट सहित पांच स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब करते हुए सितंबर माह का वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए। मामला पड़ोसी जनपद जालौन के थाना कदौरा के चंदरसी गांव का है। गांव निवासी स्वामीदीन का 40 वर्षीय पुत्र रामसेवक दिल्ली मे...