देहरादून, अक्टूबर 8 -- विकासनगर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सभासद शम्मी प्रकाश के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने बाईपास स्थित ईएमएस कंपनी कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जुलूस के रूप में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए कंपनी के खिलाफ धरना शुरू किया, क्योंकि मौके पर कोई सक्षम अधिकारी मौजूद नहीं था।कुछ समय बाद कंपनी के अधिशासी अभियंता पहुंचे, जिनके समक्ष कांग्रेस नेताओं ने अपनी शिकायतें रखीं। शम्मी प्रकाश ने आरोप लगाया कि पिछले छह महीनों से विकास नगर क्षेत्र की जनता कंपनी का सहयोग कर रही है, लेकिन कंपनी और उसके अधिकारी अब लोगों का शोषण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर को अधिकारी को ज्ञापन देकर सुधार की मांग की गई थी, किंतु शासन-प्रशा...