देवरिया, मार्च 10 -- बघौचघाट(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। लोन की ईएमआई चुकता नहीं कर पाने की अवसाद में आकर एक ट्रक मालिक ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बघौचघाट थाना क्षेत्र के अहिरौली टोले के रहने वाले मिथिलेश प्रसाद (38) पुत्र ध्रुपदेव छ: माह पहले लोन पर एक ट्रक खरीदे थे। मिथिलेश ट्रक खुद ही चलाते थे। लोन की मासिक ईएमआई साठ हजार रूपए आ रही थी। मिथिलेश उसका समय से भुगतान नहीं कर पा रहे थे। इसे लेकर वे परेशान रहा करते थे। ईएमआई चुकता करने के लिए उन्होंने कई लोगों से कर्ज भी ले लिया था। शनिवार को मिथिलेश नेपाल से ट्रक लेकर घर आए और पत्नी से भोजन बनाने की बात कहकर कहीं निकल गए। रात करीब आठ बजे मिथिलेश घर से कुछ दूरी पर खाली पड़ी एक मकान ...