रामपुर, जुलाई 19 -- रामपुर। जिला अस्पताल में ईएनटी सर्जन न होने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। यहां पर हर रोज 30 से 35 लोग नाक, कान व गले से जुड़ी समस्या लेकर डॉक्टर के पास पहुंचते हैं, लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं होने से असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में नाक, कान, गला रोग का कोई विशेषज्ञ डॉक्टर लंबे समय से नहीं है। ऐसे में जनरल फिजीशियन ही ऐसे मरीजों का उपचार कर रहे हैं। ईएनटी सर्जन न होने से दिव्यांगता के प्रमाण पत्र भी समय से नहीं बन पा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...