देवघर, अक्टूबर 14 -- देवघर। राजधानी के नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. समित लाल को मोबाइल व्हाट्सएप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी व दो करोड़ रंगदारी को लेकर देवघर में भी आक्रोश और चिंता है। मामले को लेकर झारखंड स्वास्थ्य सेवा संघ (झासा) के राज्य संयोजक डॉ. शरद कुमार ने पुलिस महानिदेशक से मांग की है कि अपराधियों की पहचान कर कड़ी सजा दी जाए। कहा कि डॉ. समित लाल न केवल राज्य के प्रसिद्ध डॉक्टर हैं, बल्कि हजारों मरीज़ों की जान बचाने वाले विशेषज्ञ हैं। झासा जिला अध्यक्ष डॉ. अभय यादव, जिला सचिव डॉ. प्रभात रंजन, उपाध्यक्ष डॉ. संचयन और कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अनुराधा कुमारी ने भी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। डॉ. शरद कुमार ने कहा कि, अगर सरकार ने इस मामले में त्वरित और ठोस कार्रवाई नहीं की, तो झासा और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की राज्यस्तरीय ...