बिहारशरीफ, फरवरी 14 -- ईएनटी डॉक्टर पर बंध्याकरण करने का आरोप, बिगड़ी महिला की तबीयत परिवार वालों ने डीएम को दिया आवेदन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग डीएम ने सीएस को दिया जांच का आदेश, एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट बिहारशरीफ, एक संवाददाता। एकंगरसराय थाना क्षेत्र के तोड़ल बिगहा निवासी स्व. सुनील कुमार के पुत्र राहुल कुमार ने डीएम शशांक शुभंकर को आवेदन देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में बंध्याकरण ऑपरेशन सर्जन की जगह ईएनटी डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन किया गया। इससे महिला की हालत गंभीर हो गई। परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है और दोषी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम शशांक शुभंकर ने मामले की जांच का आदेश दिया...