मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एसकेएमसीएच के ईएनटी ओपीडी में सरकारी आपूर्ति वाली दवाओं को छोड़कर महंगे ब्रांडेड दवा लिखने की शिकायत पर जांच का आदेश दिया गया है। शुक्रवार को प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ. आभा रानी सिन्हा ने उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार को जांच कमेटी गठन कर जांच कराने का निर्देश दिया है। इधर, प्राचार्य डॉ. आभा रानी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन सख्ती से किया जाएगा। नियम के खिलाफ चलाने वाले डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगा। अस्पताल के सप्लाई की दवाएं ही मरीजों को लिखना होगा। उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिंह को ओपीडी से कुछ दवाओं के लिस्ट भी मिले हैं, जिसे वह तहकीकात कर रहे हैं। मालूम हो कि एसकेएमसीएच के ईएनटी ओपीडी में डॉक्टरों द्वारा महंगे ब्रांडेड दवा लिखने और निजी जांच घर का नंबर कागजात पर लिखकर वह...