पौड़ी, सितम्बर 16 -- ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर धारी देवी के पास सड़क धंसने के मामले में अधिशासी अभियंता (ईई) के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा आपदा अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किए जाने के मामले में उत्तराखंड इंजीनियर्स फेडरेशन और डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने विरोध जारी है। मंगलवार को भी जहां फेडरेशन ने प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर पौड़ी में अभियंताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है। फेडरेशन के पौड़ी अध्यक्ष पीके सैनी ने बताया कि इस संबंध में मंगलवार को डीएम पौड़ी से साकरात्मक वार्ता भी हुई है। सैनी ने बताया कि बीते दिनों से बारिश के कारण आपदा जैसे हालत हो गए है ऐसे में सभी तकनीकी विभाग को इस समय काम प्राथमिकता दिए जाने पर भी चर्चा हुई है। फेडरेशन ने अपनी भावनाओं से डीएम को अवगत कराया है। इससे पहले, डीएम पौड़ी के निर्देशों पर एनएच श्री...