नैनीताल, सितम्बर 18 -- भवाली, संवाददाता। डीएम पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में लोनिवि एनएच खंड के ईई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने से नाराज अभियंताओं ने गुरुवार को मुख्य अभियंता पीएस बृजवाल के नेतृत्व में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को नैनीताल में ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि डीएम पौड़ी ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 में प्रदत्त शक्तियों का दुरुपयोग कर द्वेषभाव से ये कार्रवाई की है। जो कि पूर्णतया अनुचित, अन्यायपूर्ण एवं दमनकारी है। ज्ञापन में कहा है कि 11 सितंबर को अत्यधिक वर्षा होने के कारण श्रीनगर से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग करीब 40-45 मीटर वॉशआउट हो गया था। जिससे यातायात बाधित होना स्वाभाविक था। मार्ग पर भूस्खलन होने के कारण ईई ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मलबे के दोनों ओर से पोकलैंड मशीन लगाकर हिल साइड में अतिरिक्त कटान कर मार्ग को समय से खुलवा...