बोकारो, मई 20 -- चास प्रतिनिधि। विद्युत कार्यालय अभियंता में 21 मई को ऊर्जा मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सुबह- 11 बजे से शाम- 3 बजे तक बिजली संबंधित समस्याओं पर उपभोक्ता शिकायत दर्ज करा सकेंगे। जिसमें बिजली बिल सुधार, मीटर बदलने सहित अन्य कार्य शामिल है। इस बाबत विभाग के कार्यपालक अभियंता एसडी तिवारी ने बताया कि चास , बालीडीह, मामरकुदर, फुदनीडीह, बारी कोपरेटिव, चंदनकियारी, लाघला सब स्टेशन के उपभोक्ता समस्याओं को मेला में दे सकते है। अभियंता ने बताया कि वाट्सअप नबंर 9431135828 पर भी सूचना दिया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...