फतेहपुर, नवम्बर 29 -- फतेहपुर। खजुहा के लेखपाल की मौत पर संघ का जारी धरना और ईआरओ पर कार्रवाई की आवाज बुलंद की थी। साथ में काम करने से भी इनकार किया था। डीएम ने ईआरओ को सदर में संबद्ध किया है। एसडीएम प्रदीप कुमार रमन को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं मृतक लेखपाल के घर सन्नाटा पसरा रहा। एसआईआर कार्य के दबाव में लेखपाल सुधीर की मौत से प्रदेश तक में नाराजगी छाई थी। तहसीलों में धरना दे ईआरओ (एसडीएम) के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग उठी थी। सदर तहसील में भी लेखपालों ने दो दिन धरना जारी रखा था। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा था और कार्रवाई का आश्वासन मिला था। शनिवार को डीएम ने जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र का एसआईआर कार्य देख रहे संजय कुमार एक्सन एएसडीएम द्वितीय एवं बंदोबस्त अधिकारी को कलेक्ट्रेट के भूलेख कार्यालय में संबद्ध किया है। जिनके...