देवघर, सितम्बर 20 -- मधुपुर प्रतिनिधि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत इस्टर्न रेलवे मेन्स यूनियन शाखा मधुपुर ने शुक्रवार देर शाम स्थानीय स्टेशन परिसर स्थित कार्यालय के समीप विभिन्न मांगों को लेकर शाखा अध्यक्ष बलदेव महतो के नेतृत्व में यूनियन के झंडे के साथ जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। साथ में शहीद वेदी पर शहीद नेताओं को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। मौके पर सदस्यों ने केंद्र सरकार के विरोध में जोरदार नारे लगाए। मधुपुर शाखा यूनियन के अध्यक्ष बलदेव महतो ने कहा कि केन्द्र सरकार के उदासीनता के कारण 8वें वेतन आयोग के गठन मे हो रही देरी तथा 18 महीने से लंबित डीए की भुगतान की मांग की गयी। साथ में कई मांग शामिल हैं। मौके पर 25-30 की संख्या मे यूनियन के रेल कर्मी सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...