मुंगेर, जून 10 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (ईआरएमयू), शाखा वर्कशॉप जमालपुर में रिक्त पड़े पदों पर अब नए अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य तीन पदाधिकारियों का मनोनयन प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। तथा सोमवार को ईआरएमयू, जमालपुर कार्यालय परिसर में एक समारोह का आयोजन कर नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसमें नए अध्यक्ष कमोज कुमार और सचिव परमानंद कुमार को मनोनीत किया गया है। जबकि कार्यकारी अध्यक्ष राहुल रमण, संगठन सचिव सुमन भारती व शिवव्रत गौतम तथा पंकज कुमार को नई जिम्मेदारी दी गयी है। इससे पूर्व समारोह की अध्यक्षता शाखा के उपाध्यक्ष अभिमन्यु पासवान ने की, तथा संचालन ईआरएमयू के केंद्रीय संगठन मंत्री अनिल प्रसाद यादव एवं जमालपुर शाखा के संयुक्त सचिव गोपाल जी ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि के रूप में एआईआरएफ के वर्कि...