रुडकी, अगस्त 29 -- मंगलौर मार्ग पर स्थित गन्ना कोल्हुओं में खराब गुड़ को नया बनाने के लिए चलाई जा रही भट्टियों में प्लास्टिक का कचरा जलाकर वातावरण को प्रदूषित किया जा रहा है। आए दिन उठने वाले इस धुएं से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। हालांकि, प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर से ऐसे दो कोल्हुओं को हाल ही में सील भी किया गया है। इसके बावजूद यह काम थमने का नाम नहीं ले रहा है। कस्बा और क्षेत्र निवासी राजवीर सिंह, कुलदीप सिंह, जयवीर, अरविंद कुमार, मनोज कुमार, बिरम सिंह, बिट्टू सिंह आदि का कहना है कि झबरेड़ा मंगलौर मार्ग पर स्थित गन्ना कोल्हुओं में लगी भट्टी पर खराब हो चुके गुड़ को नया बनाने का काम चल रहा है। इसके लिए जो भट्टियां चलाई जा रही हैं, उसमें ईंधन के रूप में प्लास्टिक का कचरा खुलेआम इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे उठने वाले काले धुएं से जहा...