मुरादाबाद, दिसम्बर 14 -- मुरादाबाद। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा शिव मंदिर ईधनपुर नगला को सौंदर्यीकरण एवं विकास के लिए एक करोड़ चार लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई। इसको लेकर कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह का ग्राम ईधनपुर नगला में अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मंदिर समिति की ओर से विधायक को पगड़ी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देते हुए भगवान शंकर की मूर्ति भी भेंट की गई। विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य के प्राचीन शिव मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए व्यापक योजनाएँ चला रहा है, जिसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मंदिरों का जीर्णोद्धार, आधुनिक सुविधाओं का विकास, सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना और पर्यटन को ...