हाथरस, जून 6 -- ईंद को लेकर सुरक्षा कड़ी,तीस सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये -एडीएम सुपर और चार उप जिलाधिकारियों को बनाया गया जोनल मजिस्ट्रेट -आपातकालीन स्थिति के लिए बीस सेक्टर मजिस्ट्रेट रिर्जव में रखे गये -हर मस्जिद के बाहर रहेगा पुलिस का कड़ा पहरा, हर आने जाने वाले पर नजर हाथरस,कार्यालय संवाददाता। बकरीद को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। एडीएम से लेकर बाकी जिला स्तरीय अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। हर मस्जिद पर पुलिस मुस्तैद रहेगी। ईदुज्जुआ को लेकर पुलिस प्रशासन पहले ही अपना पूरा होमबर्क कर चुका है। पहले थाना स्तर पर शांति व्यवस्था को लेकर बैठक हुई। अब डीएम एसपी ने मौलवियों के साथ बैठक कर पूरा सुरक्षा प्लान तैयार कर लिया है। अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये है। कोई भी खुले में कुर्बानी नहीं द...