गाज़ियाबाद, सितम्बर 29 -- गाजियाबाद। नंदग्राम थानाक्षेत्र में रविवार रात नशा करने के दौरान कहासुनी में ईंट से ट्रक चालक का सिर कूचकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह काम पर जा रही पत्नी ने भट्टा नंबर-5 रोड के किनारे खाली भूखंड में शव देखकर पहचान की। मृतक की पत्नी ने दो लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है। मूलरूप से बागपत के गांव बसौद निवासी 28 वर्षीय मनीष कुमार नंदग्राम थानाक्षेत्र के गांव सिकरोड़ में पत्नी सुनीता के साथ रहता था। मनीष ट्रक चालक था और उसकी पत्नी भी कामकाजी महिला है। सुनीता का कहना है कि रविवार रात करीब आठ बजे मनीष घर से निकला था। इसके बाद घर नहीं लौटा। सोमवार सुबह जब सुनीता काम पर जा रही थी तो उसे भट्टा नंबर-5 रोड पर पुलिस के साथ भीड़ दिखाई दी। सुनीता ने रुककर देखा तो वहां सड़क किनारे खाली पड़े प्लॉट में शव पड़ा था। सुनीता ने म...