अलीगढ़, जून 7 -- हिन्दुस्तान असर..फोटो.. मंडलभर में ईंट लेकर जाने वाले ट्रैक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा अलीगढ़, एटा, मथुरा, हाथरस और कासगंज के जीएसटी अफसरों को दिए गए निर्देश मंडल में 1700 से अधिक ईंट भट्ठों का संचालन, दस हजार ट्रैक्टर ढो रहे ईंट भट्ठे से ट्रैक्टर ट्राली में निकलने वाली एक-एक ईंट का अब बनाना होगा बिल ईंट पर छह व 12 फीसदी निर्धारित है जीएसटी पर बिना बिल चल रहा कारोबार अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता भट्ठों से ईंट ढोने वाले ट्रैक्टर राज्यकर विभाग एसआईबी व सचल दल के रडार पर आ गए हैं। मंडलभर में ईंट ढोने वाले ट्रैक्टरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। भट्ठों से बिना बिल व जीएसटी अदा किए ईंट की आपूर्ति करने वाले ट्रैक्टरों को सचल दल व एसआईबी की टीम पकड़ रही है। अलीगढ़ तालानगरी में 15 से अधिक ट्रैक्टर बिना बिल व जीएसटी अदा कि...