शामली, अप्रैल 10 -- भट्टे पर ईंट से भरी घोड़ा-बुग्गी का पहिये किशोर के ऊपर से उतरने पर किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। किशोर अपने पिता को खाना देकर उनकी घोड़ा-बुग्गी में ईंट भरकर भट्टे पर भराई के लिए गया था। अचानक चलती घोड़ा बुग्गी पहिये के नीचे आ गया। जिसके बाद किशोर की गर्दन के ऊपर से पहिया उतर गया। भट्टे पर काम कर रहे परिजनों ने दौड़कर गम्भीर रूप से घायल किशोर को उठाया और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। दोपहर बाद गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया। कस्बे के मोहल्ला माजरा निवासी करेशन प्रजापति अपनी घोड़ा बुग्गी द्वारा पास के ही हसनपुर गांव में ईंट के भट्टे पर ईंट भराई का कार्य करता है। बुधवार सुबह करेशन प्रजापति अपनी घोड़ा-बुग्गी से भट्टे पर ईं...