उन्नाव, अक्टूबर 25 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर नहर के पास शुक्रवार रात एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने शव को देखा तो मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम ने मौके पर जांच की। पुलिस को जांच के दौरान जेब में आधार कार्ड मिला, जिससे शव की पहचान अचलगंज थाना क्षेत्र के भैसई नौबस्ता गांव निवासी 33 वर्षीय सुखेंद्र सिंह चौहान पुत्र राजेंद्र सिंह के रूप में हुई। आसपास मौजूद नट बिरादरी की महिलाओं का पुलिस को जानकारी देते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ। महिलाओं ने बताया कि पान की गुमटी लगाने वाले साजन व एक अन्य ने ईट से युवक पर हमला कर उसे मार डाला। शव की स्थिति देखकर आशंका जताई जा रही है कि ईंट से हमला कर उसकी हत्या की गई है। सिर पर गंभीर...