आगरा, अगस्त 24 -- मानपुर नगरिया के निकटवर्ती गांव में डाली जा रही पाइपलाइन में फावड़े को लेकर हुए विवाद में एक युवक की नामजद आरोपियों ने ईंट से हमलाकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही दो नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदवा में राजीव पुत्र सुघड़ सिंह स्पेलर चलाता था। गत शनिवार की दोपहर गांव में पाइप लाइन डालने का काम चल रहा था। मजदूरों ने काम करने के लिए गांव के ही योगेश से फावड़ा मांग लिया और काम करने लगे। योगेश ने फावड़ा देने के पांच मिनट बाद ही मजूदरों से फावड़ा ले लिया। जिसका राजीव ने विरोध किया। ग्रामीणों ने इस मामले में बीच बचाव कर मामले को शांत कर दिया। शाम सात बजे के करीब योगेश व उसके पिता राजेंद्र ने शा...