देवघर, सितम्बर 7 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक ईंट व्यवसायी संजय यादव को अज्ञात अपराधी जबरन अगवा कर जंगल में ले जाकर बुरी तरह मारपीट कर 35 हजार रुपए नकद लूटकर फरार हो गए। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। घायल अवस्था में संजय को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में व्यवसायी के परिजन भी पहुंच गए और पूरी घटना की जानकारी ली। संजय सारवां थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का निवासी है और ईंट व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। अस्पताल में भर्ती संजय यादव ने बताया कि शाम तीरनगर क्षेत्र में किसी व्यक्ति से बकाया पैसे की वसूली के लिए जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में चार चक्का वाहन पर सवार करीब छह अज्ञात अपराधियों ने उसे रोका। लोगों ने जबरन उसे बाइक से उतारकर गाड़ी में बैठा लिया और जंगल की ओर ले ग...