मिर्जापुर, दिसम्बर 30 -- मिर्जापुर, संवाददाता । वाराणसी मिर्जापुर मार्ग पर नरायनपुर के बंद पड़े पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की सुबह ईंट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक समरजीत सिंह 40 निवासी बरीजीवनपुर बाइक से जिवनाथपुर स्थित किसी कम्पनी में वेल्डिंग का काम करने जा रहे थे। जैसे ही नरायनपुर के पुराने बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। तभी नरायनपुर से वाराणसी की ओर जा रहे ईंट लदे टैक्टर की चपेट में आ गए। परिजन आनन फानन में गांव के निजी अस्पताल में भर्ती कराए। यहां से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वाराणसी में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक को एक पुत्र तथा दो पुत्री है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...